
यह है बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्की कोचलीन की टॉप 3 फिल्में
Zindagi Na Milegi Dobara
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2011 में आई बॉलीवुड फिल्म है इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया था इस फिल्म में ऋतिक रोशन, अभय देओल, फरहान अख्तर, कैटरीना कैफ और कल्की कोचलीन ने मुख्य किरदार निभाया था यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी |
- Yeh Jawaani Hai Deewani
यह जवानी है दीवानी 2013 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म है इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया था यह एक मल्टी सागर फिल्म जिसमें रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण आदित्य रॉय कपूर और कल्की कोचलीन ने मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म में उन्होंने काफी अच्छी एक्टिंग की थी इस वजह से उन्हें भी इस फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नॉमिनेशन दिया गया था |
- Shanghai
शांगहाई 2012 में आई पॉलीटिकल थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म का निर्देशन दिवाकर बनर्जी ने किया था इस फिल्म में अभय देओल, इमरान हाशमी, कल्की कोचलीन ने मुख्य किरदार निभाया था यह फिल्म क्रिटिक्स और लोग सभी को काफी ज्यादा पसंद आई थी |

0 Response to "यह है बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्की कोचलीन की टॉप 3 फिल्में"
Post a Comment